Corona continues to wreak havoc in Odisha, 2,182 new cases surfaced, 67 more patients die
File

    Loading

    भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के 11807 नए मामले दर्ज किये गए जबकि इस दौरान 21 और मरीजों की मौत (Corona Death) हो गई। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को लिये गए 50864 नमूनों में से नए मामले सामने आए। 

    संक्रमण दर 23.21 प्रतिशत हुई 

    प्रदेश में जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 23.21 प्रतिशत है जो संकेत देते हैं कि राज्य में जांच कराने वाले प्रत्येक 4.3 लोगों में से एक व्यक्ति संक्रमित है।अधिकारी ने बताया कि कुछ जिलों में टीपीआर करीब 50 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 90335 है।

    अब तक संक्रमण के कुल 524207 मरीज मिल चुके हैं

    प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 524207 मरीज मिल चुके हैं जबकि महामारी से राज्य में 2161 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटों में हुई 21 मौत राज्य में महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में इससे जान गंवाने वालों की सर्वाधिक संख्या है। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रताप जेना ने कहा कि वह भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

    लद्दाख में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 15000 के पार

    वहीं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 15000 के पार पहुंच गया है, जहां बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए जबकि एक और मरीज की मौत के बाद यहां महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 152 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक लद्दाख में 145 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद यहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1400 हो गई है।