CORONA

    Loading

    नयी दिल्ली.  देश (India) में कोरोना (Corona) कि स्थिति एक बार फिर बेकाबू होते दिख रही है। जहाँ एक तरफ आज भारत होली के त्यौहार में मगन है। वहीं अब देश कि स्थिति कोरोना के चलते फिर खराब हो चली है।

    अगर बीते दो दिन से लगातार 62 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन बीते 24 घंटे में कोरोना मामलों में और बेतहाशा वृद्धि हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में 68,020 कोरोना मामले अब तक सामने आए हैं, इसके साथ ही कोरोना के कारण 291 नागरिकों की जान चली गई है। फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे अधिक कहर है। जिसके चलते महाराष्ट्र में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है, दिल्ली में भी अब फिर से प्रतिदिन 1100 से अधिक मामले आ रहे हैं।

    इसके साथ ही अब देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,39,644 पहुंच चुकी है। वहीं स्वास्थ्य  मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में  32,231 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं। फिलहाल  देश में कोरोना के 5,21,808 सक्रिय मरीज हैं। वहीं देश में कोरोना के कारण अब तक कुल 1,61,843 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं अब देश भर में चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम के तहत अभी तक 6,05,30,435 लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है।

    इधर महाराष्ट्र में कोरोना पूरी तरह बेकाबू हो चुका है। नए मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रविवार को पूरे राज्य में 40,414 नये मामले सामने आए हैं। वहीं 108 लोगों की मौत हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कहा, “बीते रविवार  आए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,13,875 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 54,181 पर पहुंच गई है।” विभाग ने आगे कहा, “महाराष्ट्र में दिन के दौरान 17,874 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 23,32,453 हो गई है। राज्य में अभी 3,25,901 मरीजों का इलाज चल रहा है।