UNLOCK

    Loading

    नयी दिल्ली. फिलहाल देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर का कहर कम होता दिख रहा है और अब इसके चलते दैनिक मामलों में भी कमी होती दिख रही है। इसके साथ ही कई राज्यों में अब ढील देना शुरू कर दिया है।दिल्ली (Delhi),UP, मध्यप्रदेश (MadhyaPradesh), हरियाणा (Haryana) आदि राज्यों में अब कोरोना के मामलों में काफी तेजी से कमी आई है। मामले बढ़ने के बाद विभिन्न राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब इनके अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

    इन राज्यों में आज यानी 1 जून मंगलवार से पाबंदियों में ढील दी जा रही है। वहीं कुछ राज्यों में अभी भी लॉकडाउन पहले की ही तरह लागू है। दिल्ली में जहाँ अनलॉक प्रक्रिया 31 मई से ही शुरू हो गई है, वहीं मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि में 1 जून से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हटाई जा रही हैं।

    आइये आपको बताते है कि किन राज्यों में एक जून से कोरोना कर्फ्यू या फिर लॉकडाउन में ढील दी जा रही है और इस दौरान क्या यहाँ क्या खुला रहेगा और क्या बंद। 

    कैसा होगा दिल्ली अनलॉक :

    • दिल्ली सरकार ने चरणबद्ध अनलॉक प्रक्रिया के तहत सोमवार से शहर में औद्योगिक इकाइयों और निर्माण कार्यों को अनुमति दी है।
    • इस महामारी की दूसरी लहर के कारण कई श्रमिक अपने मूल स्थानों की ओर चले गये थे और कच्चे माल की आपूर्ति करने के लिए अभी बाजारों का खुलना बाकी है।
    • फिलहाल केवल कारखाने खुले ही  हैं। लेकिन श्रमिक और कच्चे माल की की कमी के चलते कोई काम शुरू नहीं हुआ है । 

    कैसा होगा मध्यप्रदेश अनलॉक  : 

    • एक जून से कार्यालय आएंगे 100% अधिकारी व 50%कर्मचारी
    • राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार एक जून 2021 से सभी शासकीय कार्यालयों में शत-प्रतिशत अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 
    • निर्देशों में कहा गया है कि अत्यावश्यक सेवाएँ देने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 100% अधिकारियों व 50% कर्मचारियों के साथ संचालित किए जाएंगे। 
    • अत्यावश्यक सेवाओं में कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय और पंजीयन सम्मिलित हैं। 
    • अन्य अतिरिक्त अत्यावश्यक सेवाओं का निर्धारण जिला कलेक्टर कर सकेंगे। 

    उत्तरप्रदेश: कोरोना कर्फ्यू में मिलेगी ढील-

    • UP सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक की ढील दी है और अब शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। 
    • हालांकि, 600 से अधिक सक्रिय मामले वाले 20 जिलों को यह सुविधा नहीं मिलेगी। 
    • शासन के आदेश में कहा है कि निषेध क्षेत्र के बाहर 1 जून से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक गतिविधियां संचालित होंगी। 
    • रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम7 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। 
    • शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी/ कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। 
    • सभी कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। 

    कैसी होगी जम्मू-कश्मीर में अनलॉक की प्रक्रिया :

    • जम्मू-कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू केवल रात्रि और सप्ताहांत में लागू रहेगा। 
    • शैक्षिक संस्थान 15 जून तक बंद रहेंगे।
    • सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स , क्लब, जिम, मसाज सेंटर और भुगतान आधारित पार्क अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश ।

    कैसा होगा महाराष्ट्र का अनलॉक: 

    • महाराष्ट्र सरकार ने 1 जून से लेकर 15 दिन के लिये लॉकडाउन बढ़ा दिया है। 
    • मुंबई में आवश्यक सेवाओं वाली दुकानों को रोजाना सुबह 7 बजे से लेकर 2 बजे तक खोलने का आदेश । 
    • BMC के नए नियम के मुताबिक जो दुकानें सड़क के दाहिने तरफ हैं वो सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुली रहेंगी। जबकि सड़क के बाएं तरह जो दुकानें हैं वह मंगलवार और गुरुवार को खुली रहेंगी। 
    • गैर आवश्यक सेवाओं वाली दुकानें शनिवार और रविवार दोनों ही दिन बंद रहेंगी।
    • ई-कॉमर्स सेवा की बात करें तो यह जारी रहेगी।

    हरियाणा में लॉकडाउन बढ़ा, पाबंदियों में थोड़ी ढील : 

    • यहाँ लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए यानी 7 जून तक बढ़ा दिया गया। 
    • दुकानें खोलने के वक्त और मॉल पर लगाई गई पाबंदियों में ढील दी जाएगी। 
    • फिलहाल लॉकडाउन को कुछ और रियायतों के साथ 7 जून सुबह 5 बजे तक बढ़ाया जाएगा।
    • जिन दुकानों को पूर्व में सम-विषम आधार पर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति थी वे अब सुबह 9 बजे से दोपहर3 बजे तक खुल सकेंगी। 

    ओडिशा में भी बढ़ा लॉकडाउन :

    • यहाँ लॉकडाउन 17 जून तक आगे बढाया गया है । 
    • शसन ने बताया कि लॉकडाउन का उद्देश्य मुख्य रूप से लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करना है, न कि सामानों की। 
    • पिछले लॉकडाउन के सभी प्रतिबंधों और छूटों को तीसरे चरण में भी लागू किया जाएगा। 
    • सप्ताहांत बंद भी फिलहाल जारी रहेगा। 

    बिहार में भी लॉकडाउन बढ़ा: 

    • बिहार में लॉकडाउन  8 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    • इस दौरान 25% उपस्थिति के साथ सरकारी कार्यालय खुलेंगे। इस दौरान निजी कार्यालय बंद रहेंगे। 
    • बिहार में 2 जून से दुकाने अल्टरनेट डे पर खुलेंगी। 
    • दुकानदारों को यह निश्चित करना होगा कि दुकान या मॉल में ज्यादा भीड़ ना हो। 
    • कौन सी दुकान किस दिन खुलेंगे यह जिलाधिकारी तय करेंगे। 
    • आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य वाहनों का परिचालनों पर रोक रहेगा। 
    • नियम के उल्लंघन करने पर गाड़ियों पर जुर्माना लगेगा। 
    • अनावश्यक सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर करवाई होगी।

    कर्नाटक: चरणबद्ध तरीके से खुलेगा लॉकडाउन –

    • फिलहाल राज्य में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में ढील दी ।  
    • बंगलूरू में प्रतिदिन एक हजार से कम मामलों आने पर ही होगा लॉकडाउन खोलने का विचार । 
    • हालांकि यह स्पष्ट है कि अगर संक्रमण के मामले कम नहीं होते हैं तो लॉकडाउन जारी रहेगा। 
    • फिलहाल येदियुरप्पा सरकार को अभी तकनीकी सलाह समिति की रिपोर्ट नहीं मिली है। 

    राजस्थान में भी बढ़ा लॉकडाउन : 

    • दो जून से संशोधित लॉकडाउन लागू। 
    • व्यावसायिक गतिविधियों को सीमित छूट।
    • उन्हीं स्थानों पर छूट होगी, जहां संक्रमण दर 10% से कम हो अथवा ऑक्सीजन, आईसीयू व वेंटिलेटर बिस्तरों उपयोग 60% से कम होगा।
    • दिशा-निर्देशों के अनुसार, 2 जून से ‘त्रि-स्तरीय जन अनुशासन संशोधित लॉकडाउन’ लागू किए जाने का निर्णय । 
    • राज्य के सभी सरकारी कार्यालय 25% कार्मिकों की उपस्थिति के साथ प्रातः 9।30 बजे से शाम 4 बजे तक अनुमत होंगे।
    • 7 जून, 2021 से सरकारी कार्यालय 50% की क्षमता के साथ अनुमत होंगे।