Corona update After recovery rate of 63.02 percent, 18,850 people recovered in one day

Loading

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में  18,850 लोग कोरोना से ठीक हुए है. जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 5,5,4,470 हो गई. इसी के साथ रिकवरी रेट बढ़कर  63.02 प्रतिशत हो गई है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकरी दी.

19 राज्यों ठीक होने का प्रतिशत देश से ज्यादा 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘ 19 राज्यों में इस महामारी से ठीक होने का दर, औसत दर से ज्यादा है.’ इन राज्यों में गुजरात, मध्यप्रदेश, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, बिहार, मिज़ोरम, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल शामिल है. 

रविवार को आए सर्वाधिक 28,701 मामले

देश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 8,78,254 हो गई। वहीं, इस खतरनाक वायरस की वजह से 500 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 23,174 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 5,53,470 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3,01,609 लोगों का इलाज चल रहा है.