Loading

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में कोरोना जांच का आकड़ा एक करोड़ को पार कर गया है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, ‘ देश भर में 1,115 परीक्षण प्रयोगशालाओं के निरंतर विस्तार वाले नेटवर्क के परिणामस्वरूप भारत में परीक्षण 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.’

रिकवरी रेट पहुंचा  61.13 प्रतिशत पर
मंत्रालय ने कहा कि, ‘अभी तक कोरोना से  4,39,947  लोग ठीक हो चुके है, जिसके बाद रिकवरी रेट बढ़ कर  61.13 प्रतिशत हो गया है. देश में मौजूदा सक्रिय मामलों से  1,80,390 अधिक लोग ठीक हुए है.’

सोमवार आए 22,252 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  22,252 नए मामले और 467 मौतों की मौत हुई है. जिसके बाद संक्रमितों का आकड़ा   7 लाख को पार कर गया है. मौजूदा समय में कुल 7,19,665 मामले है, जिसमे से 4,39,948 ठीक/डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं, 20,160 मौतें हुई हैं. वर्तमान में 2,59,557 सक्रिय मामले है.