Administration in Pune started preparations for prevention of corona in Pune, Maharashtra, order to restart covid care centers issued
Representative Image/File

Loading

नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इससे ठीक होने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से ठीक होने होने वालों की संख्या 4,09,082 हो गई है. इसी के साथ  रिकवरी रेट बढ़कर 60.77 पर पहुच गया है. 

एक दिन में 2,48,934 नमूनों की जाँच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘सरकारी क्षेत्र में 786 प्रयोगशालाओं और 314 निजी प्रयोगशालाओं के साथ, भारत में 1,100 प्रयोगशालाएँ हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 2,48,934 नमूनों का परीक्षण किया गया है. दिनांक के अनुसार, नमूनों की संचयी संख्या 97,89,066 है.’

एक दिन में आए सर्वाधिक 24,850 नए मामले
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 24,850 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,73,165 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 613 और लोगों की मौत के साथ रविवार को मृतक संख्या 19,268 हो गई. वहीं 2,44,814 रोगियों का इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र में आज आए 6,555 नए मामले 
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज राज्य में कुल 6555 नए कोरोना के मामले और 151 मौतें हुईं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 206619 और मरने वालों की संख्या 8822 होगई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 86,040 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग