CORONA
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. जहाँ एक तरफ देश (India) कोरोना (Corona) कि दूसरी लहर से मुश्किल से जूझ रहा है । वहीं अब कोरोना की यह दूसरी लहर लगातार एक से बढकर एक नए-नए भयावह रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। 

    क्या कहता है देश का कोरोना ग्राफ:

    गौरतलब है कि देश में मंगलवार देर रात तक संक्रमण के 185,248 नए मामले दर्ज किए गए। बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े  देखें तो इस अवधि में 1025 लोगों की मौत हो गई। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,70,731 हो गई है। वहीं कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89।51% रह गई है, जो कि अब एक विकट चिंता का विषय है। 

    अगर स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को टटोलें तो हम पायेंगे कि, कारों महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,114 हो गई है। उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 13,60,330 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 9।24 % है। अब तक 1,23,32,636 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, कोरोना मृत्यु दर 1।25 % है। देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1025 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली के लोग हैं।

    इसके साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, बीते 12 अप्रैल तक 25,92,07,108 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,00,122 नमूनों की जांच सोमवार को ही की गई हैं।

    क्या हैं महाराष्ट्र के हाल:

    गौरतलब है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। राज्य में हर दिन 60 हजार के करीब कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। राज्य में आज यानी बुधवार रात 8:00 बजे से धारा 144 लागू करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। इस दौरान सिर्फ अनावश्यक बाहर निकलने की अनुमति नहीं होंगी। यह कर्फ्यू अगले 15 दिनों तक रहेगा। वहीं अगर कोरोना मामलों कि बात करें तो राज्य में कल कोरोना के   60 हजार 212 नए मामले सामने आए हैं। यह अभी तक एक दिन में आनेवाले सबसे ज्यादा मामले हैं।