263 new cases of corona continue to wreak havoc in Puducherry, 4 more patients died in last 24 hours
File

    Loading

    पुडुचेरी: पुडुचेरी (Puducherry) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 263 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 1.15 लाख हो गई। संक्रमण के 218 नए मामले पुडुचेरी से हैं वहीं, कराइकल से 37, यानम से पांच और माहे से तीन नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में चार और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।

    स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि अब तक 12.50 लाख नमूनों की जांच हुई और इनमें से 10.74 लाख नमूनों के परिणाम निगेटिव आए हैं। अब तक 1,10,838 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है। संक्रमण दर 3.21 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.50 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 95.86 फीसदी है।

    अब तक केंद्रशासित प्रदेश में 37,013 स्वास्थ्यकर्मियों और 22,809 अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मियों को टीके लगे हैं। विभाग ने बताया कि 60 साल से ज्यादा उम्र और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के 3,22,637 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगे हैं।