पुडुचेरी में कोविड-19 के 867 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

    Loading

    पुडुचेरी: पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के 867 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.06 लाख हो गयी। यह लगातार पांचवां दिन है जब केन्द्र शासित प्रदेश में नए मामलों की संख्या एक हजार से कम रही है। पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने इस बात की जानकारी दी। 

    बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 17 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,567 हो गयी। बीते 24 घंटे में 9,151 नमूनों की जांच की गयी, वहीं संक्रमण की दर घटकर 8.47 प्रतिशत हो गयी। संक्रमण के नए मामलों में पुडुचेरी में 605, कराईकल में 189, यनम में 44 और माहे में 29 मामले दर्ज किए गए। 

    पुडुचेरी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,166 हो गयी है जबकि 94,566 लोग अब तक इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 88.96 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत बनी हुई है। पुडुचेरी में अब तक 1,62,101 लोग कोविड रोधी टीका लगवा चुके हैं। इसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। (एजेंसी)