Corona
File Photo

    Loading

    आइजोल: मिजोरम (Mizoram) में गुरुवार को कोविड-19 (Covid-19) के 226 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,624 हो गई। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत (Corona Deaths) हो जाने से मृतक संख्या 86 हो गयी है।

    अधिकारी ने बताया कि आइजोल में सबसे अधिक 140 मामले, कोलासिब में 37 और लुंगलेई में 31 मामले सामने आए। बाकी मामले अन्य जिलों से आए। अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में आइजोल केंद्रीय जेल के 19 कैदी, 54 बच्चे, अग्रिम मोर्चे के दो कर्मी और सीमा सुरक्षा बल का एक जवान भी है। छह मरीज कहीं से यात्रा कर लौटे थे।

    मिजोरम में अभी 4,442 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 14,096 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 75.68 प्रतिशत है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3136 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई और अब तक 4.65 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

    राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी ने बताया कि बुधवार तक 4.37 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। इनमें से 53,892 लोग टीके की दोनों खुराकें ले चुके हैं।