corona

    Loading

    हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के 6,361 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.69 लाख हो गयी। इस दौरान कोविड-19 के 51 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या राज्य में बढ़कर 2527 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। 

    ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में कोरोना वायरस के के सर्वाधिक 1225 नये मामले सामने आये हैं, इसके बाद नालगोंडा में 453 और रंगारेड्डी में 423 नये मामले सामने आये हैं। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 8126 मरीज ठीक भी हुए हैं जिसके साथ ही इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3,89,491 पहुंच गयी। राज्य में इस समय कोरोना के 77,704 उपचाराधीन मरीज हैं। अब तक 1.32 करोड़ नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है। 

    कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 0.53 है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.1 प्रतिशत है। तेलंगाना में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 82.91 प्रतिशत है जोकि राष्ट्रीय स्तर पर 82 प्रतिशत है।

    एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कोविड-19 को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। राव 19 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद वह अपने फार्महाउस में पृथकवास में थे। उनकी आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच रिपोर्ट दोनों ही निगेटिव आई है। इसके अलावा रक्त के नमूनों की रिपोर्ट भी ठीक आई है। (एजेंसी)