corona

    Loading

    नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के एक दिन में सामने आ रहे मामलों में 82.04 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र (Maharashtra), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chattisgarh), कर्नाटक (Karnataka) और केरल (Kerala) समेत 10 राज्यों से आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है और पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1,84,372 नए मामले आए।  

    महाराष्ट्र में सबसे अधिक 60,212, उत्तर प्रदेश में 17,963 और छत्तीसगढ़ में 15,121 नए मामले आए। भारत में अभी कोविड-19 के लिए 13,65,704 लोग उपचाराधीन हैं और यह संक्रमण के कुल मामलों का 9.84 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,01,006 तक बढ़ी है।मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में 68.16 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से हैं।

    देश में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में से अकेले 43.54 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र से हैं। देश के 16 राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल- में संक्रमण के मामले रोज बढ़ रहे हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘कोविड-19 के मामले बढ़ने से रोकने के लिए देश ने 26 करोड़ से अधिक जांच कर ली हैं।” देश में कोविड-19 के लिए अभी तक 26,06,18,866 नमूनों की जांच कर ली गई हैं।

    मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में 14,11,758 नमूनों की जांच की गई है। रोज 15 लाख तक नमूनों की जांच के लिये क्षमता बढ़ा दी गई है। भारत में अब तक 1,23,36,036 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। बीते 24 घंटों में 1,027 लोग इस संक्रामक रोग से जान गंवा चुके हैं। मौत के नए मामलों में से 86.08 प्रतिशत दस राज्यों से आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 281 लोगों की मौत हुई। छत्तीसगढ़ में 156 लोगों ने जान गंवाई।

    साथ ही देश में कोविड-19 रोधी टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या 11 करोड़ के पार चली गई है।सुबह सात बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, कुल 11,11,79,578 टीके लगाए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में लगे कुल टीकों में से 60.16 प्रतिशत टीके आठ राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल में लगे हैं। (एजेंसी)