30,757 cases of corona infection reported in the country, 541 more patients died
File

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित कुछ राज्यों में तेजी से बढ़े हैं। इसी बीच भारत में कोरोना के 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 40,715 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 199 लोगों की मौत हुई है।  

    बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना से संक्रमित 29 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,16,86,796 पहुंच गई है। अच्छी खबर यह है कि 1,11,81,253 लोग रिकवर हो गए हैं। देश में फिलहाल कोरोना के 3 लाख 45 हजार 377 मरीज हैं।

    ANI का ट्वीट-

    वहीं देश में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 1 लाख 60 हजार 166 लोगों की मौत हुई है। जबकि अब तक कोरोना की वैक्सीन 4,84,94,594 लग चुकी है। कोरोना के मामले महाराष्ट्र में भी तेजी से बढ़ें हैं। जिसके चलते स्वास्थ मंत्री ने लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं।

    ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में सोमवार को 24 हजार से अधिक कोविड के मामले सामने आए थे। जबकि राज्य में अब तक 53 हजार से अधिक लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है।