भारत में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, कोविड से 24 घंटे के भीतर 1587 लोगों की मौत; 62480 नए मामले दर्ज

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona Updates) की रफ्तार कम जरूर हुई है लेकिन कोविड (COVID-19) के मामले पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं। देश में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम तेजी से चल रहा है। इन सब के बीच कोरोना के 62 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1587 लोगों की मौत कोविड की चपेट में आने से हुई है। राहत की बात यह है कि 88 हजार से अधिक लोग अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए हैं। 

    केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 62,480 नए केस सामने आए हैं। अच्छी खबर यह है कि 88,977 लोग अस्पताल में कोविड का इलाज कराकर ठीक हुए हैं। साथ ही 1587 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की 32,59,003 वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26,89,60,399 पहुंच गया है।

    भारत में कोरोना की रफ्तार हुई कम-

    वहीं नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,97,62,793 पहुंच गई है। साथ ही इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 3,83,490 लोगों की जान गई है। जबकि अब तक 2,85,80,647 लोग अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हुए हैं। देश में मौजूदा समय में कोरोना के 7 लाख 98 हजार 656 सक्रिय मरीज हैं।