corona
File photo

    Loading

    आइजोल: मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 548 नए मामले आए जो जुलाई में एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 22,703 हो गई है। उन्होंने बताया कि दो संक्रमितों की मौत होने के साथ मिजोरम में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 101 हो गई है। 

    अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,959 है। वहीं, अब तक 18,643 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में 88 बच्चे और सीमा सुरक्षा बल के चार जवान शामिल हैं। 

    अधिकारी के मुताबिक, मिजोरम में अब तक कुल 5,13,712 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 3,245 नमूनों की जांच बुधवार को हुई। राज्य टीकाकरण अधिकारी लालजवामी ने बताया कि अब तक राज्य में 5.5 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। (एजेंसी)