मिजोरम में कोविड-19 के 317 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या 13,996 पहुंची

    Loading

    आइजोल: मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 317 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,996 हो गयी है। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि आइजोल जिले से 251, कोलासिब से 21 और लौंगतलाई से 17 मामले आए। बाकी मामले लुंगलेई, सैतुआल, सियाहा, मामित और खॉवजोल से आए हैं। 

    विज्ञप्ति के मुताबिक, नए संक्रमितों में एक महीने के शिशु समेत 61 बच्चे हैं। कुल मामलों में पांच मरीज कहीं से यात्रा कर लौटे थे और 312 लोग स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए। मिजोरम में वर्तमान में 3,388 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10,553 हो गयी है। राज्य में अब तक संक्रमण से 55 लोगों की मौत हुई है। 

    राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ ललजावमी के अनुसार, सोमवार तक 2,70,606 लोगों का टीकाकरण हुआ और 52,376 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। (एजेंसी)