PSA office advice to reduce corona infection, ventilated space is important
File Photo

    Loading

    पुडुचेरी: पुडुचेरी में कोविड-19 के 124 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,181 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। केंद्र शासित प्रदेश में सोमवार को 100 से कम नए मामले आए थे लेकिन 5756 लोगों के नमूनों की जांच में मंगलवार को 124 नए मामले आए। संक्रमण से आज भी किसी के मरने की सूचना नहीं है जिससे मृतक संख्या 1771 बनी हुई है। नए मामलों में पुडुचेरी में 106, कराईकल में 15 और माहे में तीन मामले आए हैं जबकि यनम में कोई नया मामला नहीं आया है। 

    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1384 है जिनमें 262 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 1122 मरीज गृह पृथक-वास में उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 153 मरीजों को ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1,16,026 हो गई है। संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत जबकि मृत्यु एवं ठीक होने की दर क्रमश: 1.49 प्रतिशत और 97.35 प्रतिशत है। 

    निदेशक ने बताया कि 13.95 लाख नमूनों की अब तक कोविड-19 संबंधी जांच हुई है जिनमें 11.91 लाख में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। बहरहाल अब तक 37,540 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चा के 22,943 कर्मियों का टीकाकरण हुआ है। 

    उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारी वाले 45 साल से अधिक उम्र के 4.32 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है। वैक्सीन की दूसरी खुराक ले चुके व्यक्तियों सहित कुल 6.08 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है। (एजेंसी)