corona

    Loading

    नयी दिल्ली: देश भर में एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) संक्रमण के 3,68,147 मामलों में से 73.78 प्रतिशत मामले बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दिल्ली (Delhi) समेत 10 राज्यों से सामने आए हैं जबकि दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 21.19 फीसद हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 56,647 मामले सामने आए। इसके अलावा कर्नाटक में 37,733 जबकि केरल में 31,959 मामले सामने आए। 

    महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राजस्थान 10 राज्यों की सूची में शामिल अन्य राज्य हैं। भारत में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 34,13,642 हो गई है, जो अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का 17.13 प्रतिशत है। एक दिन में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 63,998 का इजाफा हुआ है। 

    भारत में फिलहाल जितने उपचाराधीन रोगी हैं उनमें से 81.46 प्रतिशत महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार और हरियाणा में हैं। मंत्रालय ने कहा, ”राष्ट्रीय मृत्यु दर में गिरावट देखी जा रही है, जो फिलहाल 1.10 प्रतिशत है।” इसके अलावा, 24 घंटे के दौरान 3,417 रोगियों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 669 रोगियों की मौत हुई। दिल्ली में 407 और उत्तर प्रदेश में 288 रोगियों की जान चली गई। 

    भारत में सोमवार तक 29.16 करोड़ कोविड-19 जांच की जा चुकी हैं। देश में 24 घंटे में 3,00,732 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,62,93,003  हो गई है। इनमें से 73.49 प्रतिशत लोग 10 राज्यों में संक्रमण से उबरे हैं। (एजेंसी)