Corona continues to wreak havoc in Odisha, 2,182 new cases surfaced, 67 more patients die
File

    Loading

    भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आए, जो पिछले तीन महीने में सबसे कम दैनिक मामले हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 40 मरीजों की मौत होने के कारण राज्य में कुल मृतक संख्या 3,970 हो गई। राज्य में संक्रमण के अब तक कुल 9,06,429 मामले सामने आए हैं।

    अधिकारी ने बताया कि नए मामलों की संख्या में कमी के मद्देनजर प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है। राज्य में एक जुलाई की सुबह पांच बजे तक प्रतिबंध लागू हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध जिला स्तर पर नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर (टीपीआर) पर निर्भर करते हैं, इसलिए बालासोर, कटक, खुर्दा, मयूरभंज और पुरी में प्रतिबंध लागू रह सकते हैं, जहां यह दर पांच प्रतिशत से अधिक है।

    स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ विजय महापात्र ने कहा कि पांच प्रतिशत से कम टीपीआर वाले जिलों में प्रतिबंधों में ढील देने में कोई कठिनाई नहीं है। राज्य में इस समय 31,619 मरीज उपचाराधीन हैं और 8,70,787 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। नए मामलों का पता 63,695 नमूनों की जांच के बाद चला।