Corona continues to wreak havoc in Odisha, 2,182 new cases surfaced, 67 more patients die
File

    Loading

    भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के कारण 41 और लोगों की मौत (Deaths) के साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा तीन हजार को पार कर गया। साथ ही प्रदेश में संक्रमण के 6,118 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8,19,214 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

    अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 3035 हो गयी है। उन्होंने बताया कि नये मामलों में से 3,453 मामले पृथक—वास केंद्रों में मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 76,750 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘यह बताते हुये अफसोस हो रहा है ​कि अस्पतालों में इलाज के दौरान 41 कोविड मरीजों की मौत हो गयी।”

    उन्होंने बताया कि प्रदेश में रविवार को 7358 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं और अब तक कुल 7,39,376 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक पहल शुरू की जिसके तहत अब आक्सीजन सांद्रक पांच शहरों — भुवनेश्वर, बरहामपुर, कटक, राउरकेला एवं सम्बलपुर — में जरूरतमंदों के घर पर पहुंचाए जाएंगे।