Vaccination
File Photo

    Loading

    अमरावती: आंध्र प्रदेश में रविवार को चलाये गये मेगा टीकाकरण अभियान के दौरान 13,59,300 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि दुनिया के किसी एक प्रांत में यह एक रिकॉर्ड हो सकता है। स्वास्थ्य आयुक्त के भास्कर ने रविवार रात को कहा कि इस उपलब्धि को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के कम से कम 28,917 कर्मचारी, 40,000 आशा कार्यकर्ता और 5,000 अन्य कर्मियों ने संभव बनाया। यह अभियान राज्य भर के 4589 टीकाकरण केंद्रों में 15 घंटे तक जारी रहा। 

    उन्होंने कहा कि कुल खुराक में से 12,67,425 लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 85,715 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। अधिकारियों ने कहा कि टीकाकरण की संख्या का अंतिम परिणाम सोमवार सुबह तक सामने आएगा क्योंकि रविवार देर रात टीके की खुराक देना जारी रहा। इस प्रक्रिया में प्रदेश में कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक लेने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ को पार कर गयी है। 

    इस साल 16 जनवरी से शुरू हुये टीकाकरण के बाद से प्रदेश में अब तक 1.11 करोड़ लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक जबकि 27.38 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। प्रदेश में 45 साल की उम्र से अधिक आयु वर्ग के लोगों एवं पांच साल से कम उम्र के बच्चों की माताओं को ध्यान में रखकर आज सुबह छह बजे टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। इससे पहले 14 अप्रैल को प्रदेश में 6,32,780 लोगों का टीकाकरण किया गया था जो उस वक्त देश में एक ​रिकॉर्ड था। (एजेंसी)