vaccination
Representative Image

    Loading

    नयी दिल्ली: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) रोधी टीके की 1.19 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जाना बाकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने इस बारे में बताया। 

    भारत सरकार की ओर से (निशुल्क माध्यम से) और सीधे राज्य खरीद श्रेणी के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 24 करोड़ से अधिक खुराकें दी गयी हैं। मंत्रालय ने बताया कि इनमें से बर्बाद हुए टीके समेत कुल 23,47,43,489 खुराकों की खपत हुई है। 

    मंत्रालय के अनुसार, ‘‘राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 1,19,46,925 खुराकें उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जाना बाकी है। (एजेंसी)