vaccination
Representative Image

    Loading

    नयी दिल्ली: देश भर में अब तक कोरोना वायरस (Corona Vaccination) रोधी टीके की 21.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को यह जानकारी दी । स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 9,50,401 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि मंगलवार को 15,467 लोगों को कोविड टीके की दूसरी खुराक दी गयी। 

    मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत से लेकर अब तक देश भर में 18 से 44 आयु वर्ग में कुल 2,13,01,448 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है और 39,282 लोग दूसरी खुराक ले चुके हैं । मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में कुल 21,83,58,591 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 98,98,617 स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है और 68,02,675 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी खुराक ले चुके हैं। 

    इसी प्रकार 1,57,54,583 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली खुराक जबकि 85,54,588 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय के अनुसार, इसके अलावा 45 से 60 साल आयु वर्ग में 6,71,54,837 और 1,08,57,683 लाभार्थियों को कोविड टीके की क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह 60 से अधिक आयु के 5,91,30,042 और 1,88,64,836 लोगों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 

    मंत्रालय में कहा गया है कि टीकाकरण अभियान के 137 वें दिन कुल 22,08,941 टीकों की खुराक दी गयी । मंत्रालय ने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल वे दस राज्य हैं जिन्होंने 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक लगा दी है। (एजेंसी)