मीनाक्षी लेखी, प्रवेश वर्मा सहित 30 सांसद निकले कोरोना पॉजिटिव

Loading

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) संकट के बीच आज से संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) शरू होगया है. सत्र के पहले दिन ही 30 सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए है. संक्रमित पाए गए सांसदों में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी(Minakshi Lekhi), प्रवेश वर्मा(Parvesh Verma), अनंत हेगड़े (Anant Hegde), हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal), जामयांग शेरिंग नामग्याल (Jamyang Tshering Namgyal) शामिल हैं.  

पॉजिटिव पाए गए कुल 30 सांसदों में 15 भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के है. वहीं वाईआरएस कांग्रेस (YSR Congress) और शिवसेना (Shivsena) के 2-2, डीएमके(DMK), आरएलपी (RLP) के एक-एक सांसद हैं. लोकसभा (Loksabha) के 12 और राज्यसभा (Rajyasabha) के 8 सांसद कोरोना से संक्रमित मिले है. 

50 से ज्यादा संसद कर्मचारी भी संक्रमित 
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार सांसदों के 50 संसद कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों और कर्मचारियों को प्रवेश करने से पहले कोरोना परीक्षण करना अनिवार्य है. संक्रमित पाए गए सभी सांसदों और कर्मचारियों को खुद ही घर में क्वारंटाइन रहने को कहा गया है. 

लोकसभा में 400 सांसदों ने लिए भाग
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) ने सांसदों की उपस्थिति को लेकर कहा, “आज सत्र के दौरान लगभग 400 सांसद (लोकसभा में) उपस्थित थे. आठ विधेयक पेश किए गए और दो विधेयक पारित किए गए.”