rahul-modi
File Pic

    Loading

    नयी दिल्ली.  भारत (India) में कोरोना (Corona) का कहर अब बेकाबू होता दिख रहा है । वहीं देश में घातक रूप से बढ़ रहे कोरोना मामलों (Coronavirus In India) के बीच आज कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार (Narendra Modi Goverment) पर हमला बोला है।  इतना ही नहीं उन्होंने मिडी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान देने का कष्ट करें। 

    झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो:

    गौरतलब है कि खुद राहुल गाँधी भी इस वक्त कोरोना से संक्रमित हैं और आइसोलेशन में हैं।  वहीं आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, “झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!। ” उन्होंने लिखा कि, “घर पर क्वॉरंटाइन हूं और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं।  भारत में संकट सिर्फ़ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां हैं।  झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!”

    क्या है देश में कोरोना से हालात :

    बता दें कि  देश में  हर दिन कोरोना संक्रमण अपने ही पुराने रिकॉर्ड तोड़, डरावने नए रिकॉर्ड बना रहा है। इसी क्रम में बीते बुधवार को 24 घंटे में 3 लाख 15 हजार 478 नए कोरोना संक्रमित मिले। अगर हम आंकड़े देखें तो बीते 24 घंटे में देश में 2101 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।  वहीं बुधवार को रिकॉर्ड 1 लाख 79 हजार 372 मरीज ठीक भी हुए। इस कोरोना महामारी  से अब तक 1 लाख 84 हजार 672 लोगों की मौत हो चुकी है।  इस प्रकार अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 24 हजार 732 हो गई है।  मृत्यु दर 1.16 % हो गयी है। फिलहाल देश में अभी 22 लाख 84 हजार 209 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 14.3% है।