Bhandara ranks fifth in number of corona patients, slight negligence may also be heavy

    Loading

    पुडुचेरी: पुडुचेरी (Puducherry) में मंगलवार पूर्वाह्न 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40,520 हो गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Health and Family Welfare Department) के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि कराईकल में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 677 पर पहुंच गई।   

    उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी 480 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 39,363 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुमार ने कहा कि अब तक 20,732 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 7,614 कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीका दिया जा चुका है। 

    उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दूसरे चरण में 19,212 लोगों को टीका दिया गया, जिनमें वरिष्ठ नागरिक और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष की आयु से अधिक के लोग शामिल हैं।   

    इस बीच, कुमार ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और मास्क लगाने का आग्रह किया। (भाषा)