Rahul Gandhi: The country becomes weak in foreign policy and economic matters, only then China dominates

Loading

नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड-19 संकट से निपटने के तरीकों को लेकर अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, स्वास्थ्य से जुड़े प्रमुख विशेषज्ञों से चर्चा की श्रृंखला में मंगलवार को जन स्वास्थ्य पेशेवर आशीष झा और स्वीडिश महामारी विशेषज्ञ जोहान गिसेके से बातचीत की। ये बातचीत राहुल गांधी की “कोविड संकट” श्रृंखला की तीसरी कड़ी का आधार है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बातचीत का प्रसारण कांग्रेस के सोशल मीडिया चैनल पर बुधवार सुबह किया जाएगा। पिछली श्रृंखला में राहुल गांधी ने दुनिया के प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री रघुराम राजन और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से बातचीत की थी।