corona
File Photo

    Loading

    ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में कोविड-19 (COVID-19) के 233 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 50,605 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 2,535 उपचाराधीन रोगी हैं और 47,821 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। 

    कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 73 नए मामले आए। इसके बाद लोअर सुबनसिरी में 29, पापुमपारे में 24, चांगलांग में 23 और अपर सुबनसिरी में 11 मामले आए। अधिकारी ने बताया कि ठीक होने की दर 94.50 प्रतिशत है और संक्रमण दर 4.77 प्रतिशत है। 

    अब तक कुल 9,86,281 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है जिसमें मंगलवार को 4,882 नमूनों की जांच भी शामिल है। इस बीच राज्य टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 8,91,090 लोगों का टीकाकरण हुआ है। (एजेंसी)