Corona's speed weakened in Thane, Maharashtra, only 15 new cases reported
File Pic

    Loading

    ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में कोविड-19 के 404 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,283 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 184 हो गई। नए 404 मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 98, ईस्ट सियांग में 38, लोहित में 32, वेस्ट कामेंग में 27, तवांग में 24, पापुमपारे में 23, चांगलांग में 22, अपर सुबनसिरी तथा लेपरादा में 18-18, लोअर दिबांग वैली में 15, कामले में 14 और वेस्ट सियांग में 13 मामले सामने आए। 

    राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में अभी 3,363 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और कुल 34,736 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 90.73 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 7.4 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कुल 8,00,789 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। 

    राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 6,74,729 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई हैं। (एजेंसी)