कोरोना का नहीं थम रहा है प्रकोप, कोविड-19 के पुडुचेरी में 94 और लद्दाख में छह नए मामले दर्ज

    Loading

    पुडुचेरी/लेह: कोविड-19 के पुडुचेरी में 94 और लेह में छह नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुडुचेरी में संक्रमण के 94 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,603 हो गई। वहीं एक सप्ताह में दूसरी बार संक्रमण के मामले 100 से नीचे आए हैं। 

    पुडुचेरी क्षेत्र में 70, कराइकल में 19, यानम में दो और माहे में तीन नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि यहां अब 1,170 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 230 अस्पताल में और 940 घर में हैं। कुल 1,16,657 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके है। पिछले 24 घंटे में एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,776 हो गई। केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 37,673 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 22,947 कर्मियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। 

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वरिष्ठ नागरिक या गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से ज़्यादा उम्र के 4.46 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है। यहां अब तक 6.31 लोगों को टीके की खुराक दी गई है। वहीं, केंद्रशासित प्रदेश लेह में शनिवार को संक्रमण के छह नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,240 हो गई। वहीं नौ मरीज इस अवधि में संक्रमण मुक्त हुए। 

    अधिकारियों ने बताया कि यहां अब तक 19,929 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से दो लेह जिले में और चार करगिल जिले में संक्रमित पाए गए। पिछले 24 घंटे में लद्दाख में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। अब तक कोरोना वायरस यहां 206 मरीजों की जान ले चुका है। यहां अब 105 मरीजों का उपचार चल रहा है। (एजेंसी)