SUBMARIENE

    Loading

    नयी दिल्ली.  रक्षा मंत्रालय (Defense Minister) ने लगभग 43,000 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए छह पारंपरिक पनडुब्बियों (Submarines) के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

    चीन के बढ़ते नौसैनिक कौशल के साथ अंतर को कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने इस परियोजना को अनुमति दी गई। डीएसी खरीद संबंधी निर्णय लेने वाली रक्षा मंत्रालय की सर्वोच्च संस्था है। सूत्रों ने बताया कि पनडुब्बियों के विनिर्देशों और महापरियोजना के लिए अनुरोध पत्र (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी करने, जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को रक्षा मंत्रालय और भारतीय नौसेना के अलग-अलग दलों ने पूरा कर लिया है।