Violence erupted over social media posts of alleged relative of Congress MLA

Loading

 नयी दिल्ली. चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बिना अनुमति के शुक्रवार को इंडिया गेट के पास एकत्र हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अमर जवान ज्योति के पास कांग्रेस के पांच कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। कुमार ने कहा, “पुलिस आई और बिना हमारी बात सुने उन्होंने हमें एक वाहन में बिठाया और तिलक मार्ग पुलिस थाने ले आई।” एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि नेशनल स्टेडियम के पास कुछ लोग बिना अनुमति के एकत्र हुए थे। उन्होंने कहा, “केंद्र और दिल्ली सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार उनसे तत्काल वहां से जाने को कहा गया। जब उन्होंने वहां से हटने से मना कर दिया तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया।”