ARVIND
File Pic

Loading

नयी दिल्ली.  दिल्ली के अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे ”प्लाज्मा बैंक” से प्लाज्मा जारी करने के संबंध में आवेदन और समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोविड-19 मरीजों के इलाज में सहायता के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो जुलाई को अपनी तरह के पहले प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया था और इस घातक वायरस से मुक्त हो चुके लोगों से कोविड-19 के मरीजों के लिए अपना रक्त प्लाज्मा दान देने की अपील की थी।

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) विक्रम देव दत्त ने बुधवार को जारी एक आदेश में दिल्ली के सभी अस्पतालों (निजी एवं सरकारी) को निर्देश दिया कि वे आईएलबीएस में स्थापित प्लाज्मा बैंक से समन्वय बनाने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें।