अमित शाह ने राष्ट्रपति से की मुलाकात (Photo Credits-Amit Shah Twitter)
अमित शाह ने राष्ट्रपति से की मुलाकात (Photo Credits-Amit Shah Twitter)

    Loading

    नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से मुलाकात की और इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। शाह ने राष्ट्रपति से ऐसे समय में मुलाकात की है, जब दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी मंत्रिपरिषद् में बड़ा फेरबदल किया।

    शाह ने राष्ट्रपति के साथ एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘आज आदरणीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार के नाते भेंट की।” बुधवार को किए गए फेरबदल में प्रधानमंत्री ने 12 मंत्रियों को हटाया, 36 नए सदस्यों को शामिल किया तथा विभागों में बदलाव किए। 

    अमित शाह का ट्वीट-

    कोविंद ने सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी के साथ ही शाह को नव निर्मित सहकारिता मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है। (एजेंसी)