delhi-fire

    Loading

    नयी दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के प्रताप नगर (Pratap Nagar) इलाके में शनिवार (Saturday) तड़के एक फैक्टरी में आग(Fire) लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना तड़के करीब तीन बजकर 47 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 18 गाड़ियों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम अभी चल रहा है। 

    सिलिंडर फटने से हुआ यह भयानक हादसा:

    इधर इस पर जरुरी जानकारी देते हुए फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक यह आग एलपीजी सिलिंडर के फटने से ही लगी थी। इसके साथ ही एक दमकलकर्मी राहत व बचाव कार्य के दौरान जख्मी हो गया था जिसे अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी घटनास्थल कूलिंग का काम जारी है।

    गौरतलब है कि इससे पहले दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया था कि, “सब लोग यहां से निकाल लिए गए हैं, एक-दो लोगों को हल्की चोट आई, वहीं फायर विभाग के एक व्यक्ति को चोट आई है। हमारी गाड़ियां काम कर रही हैं, आग फिलहाल काबू में है।”