Mehul Choksi
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. डोमिनिका (Dominica) के उच्च न्यायालय (High Court) ने हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की ओर से दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई बृहस्पतिवार को स्थगित कर दी। स्थानीय मीडिया प्रतिष्ठान एंटीगुआ न्यूज रूम ने बताया कि न्यायमूर्ति बर्नी स्टीफेंसन दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले में अगली सुनवाई की तारीख तय करेंगे।

    मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई। उस दौरान प्रदर्शनकारियों का एक समूह रोसेयू स्थित उच्च न्यायालय की इमारत के सामने प्रदर्शन कर रहा था और उनके हाथों में तख्तियां थीं। वे मामले की सच्चाई बताने की मांग कर रहे थे।

    कई तख्तियों पर लिखा था, ‘‘चोकसी को डोमिनिका कौन लाया?” उच्च न्यायालय चोकसी के वकीलों द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। चोकसी हजारों करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी है। (एजेंसी)