गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से चली 6 घंटों तक पूछताछ, अर्जुन रामपाल से जल्द होंगे ड्रग्स केस में NCB के सवाल-जवाब 

Loading

मुंबई: ड्रग्स और बॉलीवुड कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी (NCB) ने एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स (Gabriella Demetriades) से बुधवार को करीब 6 घंटों तक सवाल-जवाब किए। गैब्रिएला एनसीबी के दक्षिण मुंबई स्तिथ दफ्तर पहुंचीं थीं जहां उनसे ड्रग्स केस में पूछताछ की गई। मामले में एनसीबी ने अर्जुन रामपाल को भी समन किया था। अर्जुन से भी एनसीबी जल्द पूछताछ करेगी।

दरअसल एनसीबी ने सोमवार को अर्जुन रामपाल के घर रेड की थी। छापेमारी के दौरान एनसीबी ऑफिसर्स ने अर्जुन रामपाल के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी। रेड के बाद अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला को एनसीबी ने पूछताछ के लिए समन किया था। सूत्रों के अनुसार छापेमारी में एनसीबी ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी ज़ब्त किया था। जिनका इक्ज़ामिनेशन एनसीबी कर रही है।   

एनसीबी ने इससे पहले गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रियड्स (Agisilaos Demetriades) को लोनावला से गिरफ्तार किया था। अगिसिलाओस के पास से एनसीबी ने 0.8 चरस बरामद किया था। सूत्रों के मुताबिक, अगिसिलाओस के खार स्थित फ़्लैट की तलाशी के दौरान एनसीबी ने टैबलेट अल्प्राजोलम मिली थी, जो देश में बैन हैं।