Earthquakes in Andaman and Nicobar Islands on August 3

    Loading

    नई दिल्ली: अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar islands) में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि, ये भूकंप मध्यम तीव्रता का था और मंगलवार सुबह कई बार भूकंप के झटके आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह में पोर्टब्लेयर के पास भूकंप आया था। 

    नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 5.9, 6.1 और 4.6 की तीव्रता वाले भूकंप के तेज़ झटके आज निकोबार द्वीप समूह में आए। यह झटके सुबह 9:13, 9:12 और 7:21 बजे आए हैं। 

    Earthquakes in Andaman and Nicobar Islands on August 3

    इससे पहले, पहला भूकंप का झटका सुबह 6:27 बजे महसूस किया गया था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता मापी गई। जबकि इससे करीब एक घंटे बाद दूसरा भूकंप यहां सुबह 7.21 बजे आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता मापी गई थी। 

    इससे पहले सोमवार की रात को 8 बजकर 16 मिनट पर मणिपुर के मोइरांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई थी।