ED's raid at office, home of Shiv Sena leader Pratap Sarnaik

Loading

ठाणे: शिवसेना (Shivsena) के बड़े नेता प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) के घर और दफ्तर पर ईडी (ED) ने मंगलवार को रेड (Raid) की है। सूत्रों के अनुसार, मुंबई (Mumbai) और ठाणे (Thane) के प्रताप सरनाईक की कई प्रॉपर्टी पर ईडी छापेमारी कर रही है। प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग सरनाईक को ईडी ने हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि, ईडी ने धन शोधन मामले में छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ठाणे और मुम्बई में सरनाईक से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की।

आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘सुरक्षा मुहैया कराने वाली एक कम्पनी’ के प्रमोटर और उससे संबंधित लोगों सहित राजनेताओं के यहां छापेमारी की जा रही है। प्रताप सरनाईक अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। प्रताप सरनाईक ठाणे के ओवला-मजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना पार्टी के विधायक हैं।