jairam rajairam rameshmesh
जयराम रमेश (फाइल फोटो)

Loading

तिरुवनंतपुरम.  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन (ईआईए) मसौदा अधिसूचना, 2020 को ”लोकतंत्र-विरोधी” और ”फासीवाद से प्रेरित” करार दिया। राजीव गांधी विकास अध्ययन संस्थान (आरजीआईडीएस) द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा, ”यह पर्यावरण मसौदा अधिसूचना बेहद लोकतंत्र-विरोधी है। यह प्राकृतिक रूप से फासीवादी है। इस नीति में कहा गया है कि परियोजनाओं से प्रभावित लोग पर्यवारण उल्लंघन की शिकायत सरकार से नहीं कर सकते। केवल सरकारी विभाग, सरकारी एजेंसियां ही केन्द्र सरकार का ध्यान पर्यवारण कानूनों के उल्लंघन की ओर आकर्षित कर सकती हैं।”