election commission and Udhayanidhi Stalin

    Loading

    नयी दिल्ली. चुनाव आयोग (Election Commission) ने भाजपा के दिवंगत नेताओं अरूण जेटली (Arun Jaitley) और सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के संबंध में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर मंगलवार को द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) को नोटिस जारी किया। उदयनिधि ने कथित तौर पर कहा था कि सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की की मृत्यु हो गई क्योंकि वे “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव को सहन नहीं कर पा रहे थे।”

    चुनाव आयोग ने उदयनिधि को बुधवार शाम पांच बजे से पहले नोटिस का जवाब देने को कहा है। इसके साथ ही आयोग ने कहा कि यदि वह उस समय तक जवाब नहीं देते हैं तो आयोग इस पर कोई फैसला करेगा।

    नोटिस में कहा गया है कि आयोग को दो अप्रैल को भाजपा से एक शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया है कि 31 मार्च को एक राजनीतिक सभा को संबोधित करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने आपत्तिजनक बयान दिया था।

    आयोग ने कहा कि उसका मानना है कि द्रमुक नेता के भाषण की सामग्री आदर्श आचार संहिता के प्रावधान का उल्लंघन करती है। (एजेंसी)