Election Commission

    Loading

    नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत मतदान के 72 घंटे पहले आयोजित होने वाली चुनावी बाइक रैली पर रोक लगा दी है। सोमवार को आयोग ने इसको लेकर अपने आदेश जारी किए। आयोग ने यह आदेश उन खबरों पर दिया है, जिसमें कहा गया है कि, असामाजिक तत्व लोगों को डराने के लिए करते हैं। 

    आयोग ने सभी चुनाव राज्यों केरल, पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनावी आयुक्त को दिए निर्देशों में कहा, “हमारे सामने यह संज्ञान में आया है कि, लोगों को डराने और मतदान नहीं करने के लिए असामाजिक तत्व मतदान के दिन या उससे पहले बाइक रैली का आयोजन करते हैं।” 

    आयोग ने आगे कहा, “ऐसे तत्वों से जनता को बचाने के लिए आदेश दिया जाता है कि, मतदान के 72 घंटे बचे होने के बाद किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी बाइक रैली नहीं होगी।”