RAMDEV

    Loading

    नयी दिल्ली. योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) जब तब अपने बयानों के चलते फंस जाते हैं। ऐसा ही एक और मामले में उनके बयानों के बाद से एलोपैथी और आयुर्वेद को लेकर देशभर में संग्राम छिड़ा हुआ है। बता दें कि ऐलोपैथी को लेकर दिए गए अपने बयान पर IMA ने जहाँ रामदेव को 1000 करोड़ रुपये का मानहानि का एक नोटिस भेजा है। वहीं बीते बुधवार को योगगुरु रामदेव का एक नया ही बयान सामने आया है। जी हाँ एक विडियो में वह यह कहते दिख रहे हैं कि किसी के बाप में दम नहीं जो उनको अरेस्ट कर सके। अब योगगुरु रामदेव का ये यह हंगामाखेज विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    IMA ने रामदेव को भेजा 1000 करोड़ का मानहानि नोटिस :

    बता दें कि रामदेव की तरफ से ऐलोपैथी को लेकर दिए गए अपने बयान पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) उत्तराखंड ने रामदेव को 1000 करोड़ रुपये का मानहानि का एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस में योगगुरु रामदेव से अगले 15 दिनों में उनके बयान का खंडन वीडियो और लिखित माफी मांगने का भी एक अल्‍टीमेटम दिया है। जी हाँ IMA ने अपने नोटिस में कहा है कि, अगर रामदेव आगामी 15 दिनों  के अंदर खंडन वीडियो और लिखित माफी नहीं मांगते हैं तो उनसे 1000 करोड़ रुपये की मांग रखी जाएगी। इसके अलावा नोटिस में IMA ने रामदेव से 72 घंटे के अंदर कोरोनिल किट के भ्रामक विज्ञापन को भी सभी स्थानों से हटाने के लिए बोला है। गौरतलब है कि रामदेव ने अपनी कोरोनिल किट को लेकर यह दावा किया था कि उनकी दवा कोरोनिल, कोरोना वैक्सीन के बाद होने वाले साइड इफेक्ट पर भी प्रभावी है।