Fake Covid Vaccination Camps : After Mumbai, ED will investigate fake covid vaccination camp in Kolkata
Representative Image

    Loading

    कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) ने कोलकाता (Kolkata) में संदिग्ध कोविड-19 टीकाकरण शिविरों (Vaccination Camps) की जांच करने का फैसला किया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अभी कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग का विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है। उसने फर्जी आईएएस अधिकारी देबंजन देब समेत नौ लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

    देब इस जालसाजी का मुख्य साजिशकर्ता है। जांच एजेंसी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ईडी ने मामले में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर की है। ईडी धन शोधन के पहलू से भी जांच करेगी।”

    देब को कोलकाता नगर निगम का संयुक्त आयुक्त बताने और शहर के विभिन्न हिस्सों में संदिग्ध टीकाकरण शिविर लगाने के लिए जून में गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान उसके आठ साथियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की अन्य धाराओं के साथ ही हत्या की कोशिश का आरोप भी लगाया है।