Farmers protest

Loading

 नयी दिल्ली. दिल्ली( Delhi) के सिंघु बॉर्डर (Sindhu Border) पर करीब दो हफ्ते से अपनी मांगों को लेकर डेरा डाले हजारों किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) के मद्देनजर वहां की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए तैनात दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कोरोना (Corona) वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त स्तर के दोनों संक्रमित अधिकारियों को एकांतवास में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सिंघु बॉर्डर पर जमे हजारों किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के गत दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और दोनों इस समय एकांतवास में हैं।”