गृहमंत्री अमित शाह के साथ किसानों की बैठक समाप्त, सरकार किसानों को देगी नया प्रस्ताव

Loading

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Agriculture Bill) को लेकर शुरू आंदोलन के बीच किसान संगठनों (Farmer Organization) और गृहमंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) के बीच हुई बैठक समाप्त हो गई। मंगलवार को नई दिल्ली स्थित आईसीएमआर (ICMR) में आयोजित बैठक फिर बेनतीजा निकली. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में सरकार ने किसानों को फिर से नया प्रस्ताव देनी की बात कही.”

कल प्रस्तावित बैठक नहीं होगी 

बैठक के बाद बाहर निकले भारतीय किसान सभा के महासचिव हनन मुला ने कहा, “किसानों और सरकार के बीच कल कोई बैठक नहीं होगी। मंत्री ने कहा है कि कल किसान नेताओं को एक प्रस्ताव दिया जाएगा। किसान नेता सरकार के प्रस्ताव पर एक बैठक करेंगे।” उन्होंने कहा, “सरकार ने कानूनों को वापस लेने से इनकार कर दिया है। कल हम सिंघू सीमा (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पर दोपहर 12 बजे एक बैठक करेंगे।”