tikait

Loading

गाजियाबाद.  भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने बीते शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली पुलिस से अनुमति मांगेगी कि किसानों (Farmers) को अपने ट्रैक्टरों (Tractors) पर महानगर में घूमने की अनुमति दी जाए ताकि वे लाल किले (Red Fort) और राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) जैसे लोकप्रिय स्थानों का दौरा कर सकें।

बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने ‘पीटीआई- भाषा’ से कहा कि ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करने के बाद किसान वापस गाजीपुर की सीमा पर लौटेंगे। यहां विरोध कर रहे कई किसान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पहली बार आए हैं और उन्हें महानगर देखने की अनुमति दी जानी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि सरकारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक में वे मांग करेंगे कि एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल से चलने वाले ट्रैक्टरों पर एनजीटी की रोक को रद्द किया जाए। टिकैत ने कहा कि हम एनसीआर में 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को चलने की अनुमति देने की मांग करेंगे।