mahbooba
File Pic

    Loading

    श्रीनगर: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (Regional Passport Office) ने पुलिस (Police) से एक ‘प्रतिकूल’ सत्यापन रिपोर्ट (Report) मिलने के आधार पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के पासपोर्ट (Passport) का आवेदन खारिज कर दिया है।

    पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख को भेजे गए पत्र में पासपोर्ट अधिकारी ने भारतीय पासपोर्ट के लिए महबूबा का आवेदन खारिज होने की सूचना उन्हें दी है। पत्र में कहा गया है कि केन्द्र शासित प्रदेश के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने उन्हें पासपोर्ट जारी करने के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

    पत्र में कहा गया है कि महबूबा इस फैसले के खिलाफ विदेश मंत्रालय द्वारा निर्धारित उच्च्स्तरीय फोरम पर अपील कर सकती हैं। आवेदन खारिज होने पर पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि इससे कश्मीर में सामान्य हुए हालात की तस्वीर प्रदर्शित होती है।