Sterling Wilson Solar commissioned 25 MW solar power project in Oman
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नयी दिल्ली: भारत समेत वैश्विक सौर क्षेत्र को इस साल जनवरी-जून के दौरान कुल वित्त पोषण सालाना आधार पर लगभग तीन गुना बढ़कर 13.5 अरब डॉलर रहा। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। स्वच्छ ऊर्जा पर परामर्श देने वाली मेरकॉम कैपिटल ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार सौर ऊर्जा क्षेत्र में उद्यम पूंजी समेत कुल कंपनी वित्त पोषण 2020 की इसी अवधि में 4.6 अरब डॉलर था।

    मेरकॉम कैपिटल ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज प्रभु के अनुसार, ‘‘पिछले साल के मुकाबले 2021 की पहली छमाही में वित्त पोषण चौतरफा रहा। पिछले साल महामारी का काफी असर दिखा था। विलय एवं अधिग्रहण सौदे बढ़े हैं। सौर कंपनियां परियोजनाएं बढ़ा रही हैं। तेल एवं गैस कंपनियां नवीकरणीय ऊर्जा में जा रहे हैं और स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं खरीदने के लिये पूंजी जुटायी जा रही है।”