Corona
File Photo

    Loading

    अहमदाबाद: गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,871 नये मामले सामने आये जोकि 25 मार्च के बाद एक दिन में सामने आए मामलों की सबसे कम संख्या है। नए मामलों के सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,07,488 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। 

    राज्य में 26 मार्च के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या दो हजार से नीचे दर्ज की गयी है। 26 मार्च को 2190 नए मामले सामने आए थे। गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 25 मरीजों की मौत हुई है जोकि आठ अप्रैल के बाद एक दिन में इस महामारी से जान गंवाने वालों की सबसे कम संख्या है। 

    प्रदेश में अब तक 9,815 लोग इस जानलेवा वायरस का शिकार बन चुके हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 5,146 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 7,62,270 हो गयी है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 94.40 प्रतिशत है। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,403 है। 

    विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात में दिन के दौरान सबसे अधिक 315 नये मामले वडोदरा जिले में दर्ज किये गये। इसके बाद अहमदाबाद में 245 मामले, सूरत में 197, राजकोट में 165, जूनागढ़ में 108, जामनगर में 71 और भावनगर में 66 मामले सामने आये। राज्य में अब तक कोविड रोधी टीके की 1,68,94,303 खुराक दी जा चुकी हैं। (एजेंसी)